12 Jul 2025, Sat

सरकारी खरीदी शुरू होने के साथ क्या कीमतों में पड़ेगा प्रभाव ?

मूंगफली : सरकारी खरीदी शुरू होने के साथ क्या कीमतों में पड़ेगा प्रभाव ?

  • 1000 बोरी की आवक के साथ आज ललितपुर मंडी में मूंगफली 3500~4300/क्विंटल के भाव पर बिका

क्षेत्र में सरकारी खरीद शुरू हो गई है और अच्छे भाव मिलने से किसानों की भी इसमें रुचि बढ़ गई है

  • साथ ही ज्यादतर अच्छी क्वालिटी के माल सरकारी खरीद में जा रहे यही वही एवरेज क्वालिटी की आवक मंडियों में ज्यादा है
  • मंडी में एवरेज क्वालिटी की आवक होने ज्यादा होने के कारण प्लांटों से अच्छी डिमांड के बावजूद नीचे भाव पर खरीदी हो रही है। परिणामस्वरूप में बड़ी तेज़ी नहीं हो रही है

व्यापारियों के अनुसार, अगर आने वाले दिनों में क्वालिटी में सुधार होता है तो कीमतों में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है

कपास : अहमदनगर मंडी भाव में आई तेज़ी

  • 400 क्विंटल की आवक के साथ आज मंडी में कपास 100 रु बढ़कर 6500/क्विंटल के भाव पर पहुंच गया
  • इन दिनों मंडी में जिनिंग मिल्स से डिमांड अच्छी है।

साथ ही अच्छी कॉलिटी की आवक होने के कारण

बाजार को समर्थन मिल रहा है

  • व्यापारियों के अनुसार, अच्छी डिमांड के कारण आने वाले दिनों में भाव में बढ़ोत्तरी की सम्भावना है

नोट व्यापार अपने विवेक से करें धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *