नमस्कार दोस्तों आज का आर्टिकल किसान भाइयों के लिए अहम रहने वाला है केंद्र सरकार ने खाद्य तेल आयात निर्भरता कम करने के खाद्य तेल मिशन की शुरुवात की है मध्य प्रदेश के साथ साथ 21 राज्यों के 347 जिलों के किसानों को तिलहन का बीज निशुल्क दिए जायेंगे इस योजना में 10,103 करोड़ की राशि का बजट रखा गया है खाद्य तेल की पूर्ति के लिए अन्य देशों पर निर्भरता समाप्त करेगी ।
केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज ने बताया कि 10,103 करोड़ रुपए खर्च से उन्नत बीज उत्पादन का कार्यक्रम चलाया जाएगा अब देश को खाद्य तेल के लिए दूसरों देशों पर निर्भर रहना पड़ता है इसको देखते हुए खुद आत्म निर्भर बनने के लिए राष्ट्रीय खाद्य तेल मिशन बनाया है इस में उन जिलों को शामिल किया गया है जहा तिलहन फसल ज्यादा होती है ।
केंद्र सरकार ने पिछले 120 दिन में किसानो के हित कई कदम उठाए हैं पहले खाद्य तेल पर आयात शुल्क शून्य था अब आयात पर 27 प्रतिशत देना होगा पाम तेल और अन्य तेल आने पर सोयाबीन सहित अन्य का मूल्य कम हुए थे आयात शुल्क लगाने पर 500 रुपए की सोयाबीन में बढ़ोतरी हुई है
सोयाबीन भी न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीदने को कहा है ताकि किसानों को सोयाबीन का भाव अच्छा मिल सके इस तरह बासमती चावल पर भी निर्यात शुल्क लगा हुआ था उसको समाप्त कर दिया गया है निर्यात में बढ़ोतरी होने से बासमती की कीमत बढ़ेगी गेर बासमती चावल पर प्रतिबंध हटाने से किसान को अच्छा भाव मिलेगा वही प्याज का निर्यात 40% से 20% कर दिया गया है जिस से इस का लाभ किसान भाइयों को मिलेगा ।