13 Jul 2025, Sun

लेडी कांस्टेबल को लेनी पड़ी बस टिकट तो हरियाणा और राजस्थान में छिड़ा ‘जंग-ए-चालान

हरियाणा और राजस्थान पुलिस आमने सामने चालान के मामले में आज राजस्थान पुलिस ने हरियाणा रोडवेज बसों के चलान काटे क्या हैं पूरी खबर जानेंगे इस आर्टिकल में हरियाणा की एक महिला पुलिस कर्मी राजस्थान रोडवेज में सफर कर रही थी लेकिन बस कंडक्टर के किराया मांगने पर किराया नहीं दे रही थी इसका बहस का वीडियो सोशल मीडियो पर खूब वायरल हो रहा है इस में महिला पुलिस कर्मी कहती हुई नजर आ रही हैं वो किराया नहीं देगी क्यों कि बस में पुलिस का किराया फ्री होता है जब की बस का कंडक्टर कहता हुआ सुनाई दे रहा है बस में सफर करना है तो 50 रुपए का टिकट लेना ही होगा अन्य यात्री भी किराया देने के लिए कहते हैं इसके बावजूद भी पुलिसकर्मी किराया नहीं देती पुलिस कर्मी कहती हैं वर्दी में होने पर भी किराया दूंगी में हालांकि योजना एक्सपर्ट न्यूज पोर्टल इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है साथ में राजस्थान बस ओर हरियाणा रोडवेज का चालान का भी वीडियो वायरल हुआ है हरियाणा पुलिस ने राजस्थान की 90 बसों के चलान काट डाले उसके जवाब में राजस्थान पुलिस ने 26 हरियाणा रोडवेज बसों के राजस्थान पुलिस द्वारा काटे गए हैं

लेडी कांस्टेबल को लेनी पड़ी बस टिकट तो हरियाणा और राजस्थान में छिड़ा ‘जंग-ए-चालान’

जयपुर ।रोडवेज और सिंधी कैंप बस अड्डे से जुड़ी खबर

हरियाणा रोडवेज की 26 बसों के किए गए चालान

हरियाणा रोडवेज की 9 बसों के चालान सिंधी कैंप पर हुए

हरियाणा रोडवेज की 17 बसों के चालान सड़वा मोड़ पर हुए

हरियाणा में राजस्थान रोडवेज की बसों के चालान पर प्रतिक्रिया

करीब राजस्थान रोडवेज की 90 बसों के किए गए थे चालान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *