नमस्कार दोस्तों आज की ताजा अपडेट लेकर हाजिर है हरियाणा सरकार समय समय पर प्रकार की योजना लेकर आती जिस से गरीब और मध्य परिवार वालो को ज्यादा से ज्यादा लाभ पहुंच सके आज ऐसी ही योजना लेकर हाजिर है हरियाणा सरकार 2 किलोवाट के सोलर सिस्टम पर 1,10000 रूपये की भारी सब्सिडी दे रही है सभी जानकारी इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे क्या है इस योजना का फायदा आप सभी का yojnaexpert.com पर स्वागत करते हैं अगर आपको हमारे आर्टिकल अच्छे लगे पोस्ट को शेयर करना न भूले ।

हरियाणा सरकार 2 किलोवॉट के सोलर सिस्टम पर 1,10,000/- रुपए की भारी सब्सिडी दे रही है. इसके लिए बस ये जरूरी है कि आपके बिजली कनेक्शन का सैंक्शन लोड दो किलोवॉट होना चाहिए और फ़ैमिली आईडी में इनकम 1,80,000/- रुपए से कम होनी चाहिए.
जिन परिवारों की फ़ैमिली आईडी में इनकम 1,80,000/- हज़ार से 3,00,000/- रुपए के बीच है उन्हें 80 हज़ार रुपए की सब्सिडी सरकार द्वारा मिलती है.
आवेदक की फ़ैमिली आईडी उसके बिजली कनेक्शन से लिंक होनी चाहिए जो बिजली विभाग के स्थानीय सब डिवीजन में जाते ही साथ की साथ हो जाती है.
अक्सर पुराने बिजली मीटर बुजुर्गों के नाम से चलते रहे है और उनके निधन के बाद भी अब तक ओनरशिप ना बदलवाई गई हो तो ऐसी स्थिति में अप्लाई करने से पहले अपने सब डिवीज़न में जाकर अपनी फ़ैमिली के किसी अन्य सदस्य के नाम ओनरशिप चेंज ज़रूर करवा लें.
अगर आवेदक के बिजली कनेक्शन का सैंक्शन लोड दो किलोवाट से कम है तो भी पहले अपने स्थानीय सब डिवीज़न में जाकर अपना लोड बढ़वा लें और उसके बाद ही अप्लाई करें.
जरूरी दस्तावेज
- फोटो
- आधार कार्ड
- फ़ैमिली आईडी
- बिजली बिल
- बैंक की पास बुक
- मोबाइल नम्बर
- मेल आईडी
नोट – यह स्कीम पहले आओ पहले पाओ के आधार पर सरकार द्वारा शुरू की गई है और हरियाणा में विधानसभा चुनाव के चलते आदर्श आचार संहिता कभी भी लग सकती है और उसके बाद ये स्कीम नहीं मिलेगी. इसलिए ऊपर लिखे अपने तमाम वैध दस्तावेजों के साथ आज ही अपलाई करें.
इस योजना का पूरा लाभ लेने के लिए केंद्र सरकार की पीएम सूर्या घर मुफ़्त बिजली योजना और दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के दोनों पोर्टल पर पंजीकरण जरूरी है वरना कम्पलीट सब्सिडी नहीं मिलेगी.
डिस्क्लेमर :– आज इस आर्टिकल में सोलर सिस्टम पर सब्सिडी की जानकारी प्रदान की ऐसे आर्टिकल डेली पढ़ने के yojna expert वेब साइट पर विजिट करें आपसे आग्रह है कि यह जानकारी हर घर तक पहुँचाने में मदद करें और इसको शेयर करें ।