13 Jul 2025, Sun

जयपुर की सड़कों पर तैरती नजर आई लाशे

पिंक सिटी के नाम से मशहूर जयपुर की सड़कों का शायद मंजर किसी ने ऐसा देखा होगा इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा नहीं देखा होगा सड़कों पर लाशे तैरती हुई नजर आए मुर्दे बहते हुए नजर आए राजधानी जयपुर का क्यों की मूसलाधार बारिश हो रही है और बारिश का असर यह हुआ कि नूरा बांध ओवरफ्लो होकर उसकी दीवार टूट गई जिसकी वजह से उसका बहता हुआ पानी निचले इलाकों पर पहुंच गया खासतौर पर हो खोह नागोरिया जो इलाका है

वहां पर बस्ती में पानी बहने लगा नदिया बहने लगी हालत यह हो गए कि वहां पर कब्रिस्तान में भी पानी घुस गया दीवारों को तोड़ते हुए और मुर्दे कब्रिस्तान से बाहर निकल आए सड़कों पर बहने लगे खबर यह मिलने की पांच लासे अचानक बहने लगी वहां कब्रिस्तान का जो केयरटेकर था उसने पेड़ से चिपक कर अपनी जान बचाई तीनको की तरह गाड़ियां बहती नजर आई खबर ये भी है पांच लासो में 3 को खोज लिया गया है 2 अभी भी लापता हैं लगातार तेज बारिश हो रही है तेज बारिश भी वजह से बहा हालत बेकाबू होते हुए नजर आए कई बांध ओवरफ्लो हो चुके हैं नूला बांध का भी यही हाल है अचानक हुई तेज बारिश की वजह से बांध की दीवार टूटी कब्रिस्तान में पानी घुसा कब्रिस्तान की कई दीवार को भारी नुकसान हुआ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *